चांदी का आयात भी दोगुना

पिछले साल समान महीने में यह मात्र 83.58 करोड़ डॉलर था. सोने की तरह ही चांदी का आयात भी दोगुने से अधिक हुआ है. वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार नवंबर में कुल आयात 26.79 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 42.82 अरब डॉलर रहा है. वैसे इसी अवधि में तेल आयात में 9.7 प्रतिशत की गिरावट आई है. यह घटकर 11.71 अरब डॉलर रह गया. खास बात यह है कि गैर तेल आयात में 49.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई. यह आंकड़ा 31.10 अरब डॉलर रहा.

आठ महीनों में व्यापार घाटा

अप्रैल-नवंबर की अवधि में आयात में 4.65 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इस अवधि में आयात का आंकड़ा 316.37 अरब डॉलर का रहा. अप्रैल से नवंबर के दौरान निर्यात में 5.02 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई. इस अवधि में कुल निर्यात 215.75 अरब डॉलर का रहा. इसस तरह चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों में व्यापार घाटा 100.61 अरब डॉलर पर पहुंच गया. वहीं, पिछले साल समान अवधि में व्यापार घाटा 96.89 अरब डॉलर था.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk