सलमान नहीं रख सकते पोर्टल का नाम खान मार्केट

बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान अपना एक वेब शॉपिंग पोर्टल खोलना चाहते है। पर उन्हें उस वक्त जोर का झटका लगा जब उन्हें अपने पोर्टल का नाम अपनी पसंद से रखने को नहीं मिला। जिसके चलते सलमान अपने वेब पोर्टल का नाम खान मार्केट नहीं रख सकते हैं। सलमान खान को ऐसा करने के लिए कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट ने रोका है। केट के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के प्रसिद्ध बाजार के ब्रांड नाम की रक्षा के लिए अभिनेता सलमान खान से अपने शॉपिंग पोर्टल का नाम खान मार्केट हटाने को कहा गया है। दिल्ली के मध्य में स्थित खान मार्केट की स्थापना 1951 में की गई थी। खान मार्केट को देश में सबसे महंगे खुदरा बाजारों में से एक माना जाता है।

दिल्ली के व्यापारियों के एक संगठन ने किया खुलासा

व्यापारियों के संगठन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कैट ने सलमान खान को एक पत्र लिखकर उनसे अपने वेब पोर्टल खानमार्केटऑनलाइन डॉट काम  khanmarketonline.com से खान मार्केट का नाम हटाने का अनुरोध किया गया है। सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपने जन्मदिन पर इस शॉपिंग पोर्टल के शुरू होने की घोषणा की थी। कैट ने एक अलग बयान में कहा कि वह 5 से 6 जनवरी को महाराष्ट्र के नागपुर में वस्तु एवं सेवाकर जीएसटी पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk