प्रयागराज ब्यूरो । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद के संयुक्त सचिव प्रेस अमरेन्दु सिंह ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ से मुलाकात की. उन्होंने बार कौंसिल के अध्यक्ष के सामने वर्तमान समय में चल रही वेरीफिकेशन की प्रक्रिया में आ रही दिक्कतों से अवगत कराया और इस संबंध में ज्ञापन सौंपा. सुझाव भी दिये कि कैसे अधिवक्ताओं की समस्या को कम किया जा सकता है.

जारी होगा सीओपी सर्टिफिकेट

बता दें कि वर्तमान समय में राज्य विधिज्ञ परिषद, उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रदेश के सभी अधिवक्ताओं का सत्यापन कराया जा रहा है. इसके तहत अधिवक्ताओं को वेरीफिकेशन फार्म फिल करना है. फॉर्म भरने के बाद संबंधित अधिवक्ता के पक्ष में बार कौंसिल की तरफ से सर्टिफिकेट ऑफ पै्रक्टिस प्रमाण पत्र व परिचय पत्र जारी किया जायेगा. पुन: सत्यापन कराने वाले अधिवक्ताओं जिनका पंजीकरण 31 दिसंबर 1989 के बाद हुआ है, को वर्तमान के वकालतनामा के साथ समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी लगाना है. श्री सिंह ने कहा कि बार कौंसिल में रजिस्ट्रेशन कराने के समय ही अधिवक्ता अपने समस्त प्रमाणपत्र बार कौंसिल को भेजते हैं. इस सभी डाक्यूमेंट्स को फिर से जुटाने में रि-ईश्यू फार्म भरने वाले अधिवक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने मांग की कि रि-ईश्यू फार्म भरने में शैक्षणिक प्रमाण पत्र लगाने की बाध्यता को समाप्त किया जाना चाहिए. फार्म को सिर्फ बार एसोसिएशन के माध्यम से ही अथवा सभी मण्डल मुख्यालयों पर शिविर लगाकर फार्म जमा करवाने हेतु अनुरोध किया गया.

मिटिंग करके लेंगे फैसला

अध्यक्ष श्री गौड़ ने मांगों को सुनने के बाद आश्वासन दिया कि इस प्रकरण पर बैठक आहूत करके उचित निर्णय लिया जायेगा. सत्यापन फार्म सभी बार एसोसिएशन के माध्यम से जमा कराने का प्रस्ताव पास कराया जायेगा और कुछ शुल्क सम्बन्धित बार एसोसिएशन को भी दिया जायेगा. इस संदर्भ में बार एसोसिएशनों के माध्यम से प्रस्ताव मंगाकर क्रियान्वयन शुरू करायेगें. उक्त अवसर पर बार काउन्सिल के पूर्व अध्यक्ष, सचिव व सदस्य आईएम खान, अधिवक्ता अभ्युदय त्रिपाठी, विनोद राय, अमरेन्द्र राय, लक्ष्मी कान्त त्रिपाठी, विनय सिंह अधिवक्तागण उपस्थित रहे.

जय नारायण पांडेय का बार कौंसिल के सदस्य सचिव से इस्तीफा

यूपी बार कौंसिल के सदस्य सचिव जय नारायण पांडेय ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह अगले आदेश तक के लिए पूर्व उपाध्यक्ष अंकज मिश्र को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है. यह जानकारी कौंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने दी है. उन्होंने अंकज मिश्र से सदस्य सचिव का दायित्व संभालने को कहा है ताकि कार्यालय के कार्य सुगमता से होते रहें.