ट्रूडो राजनीति में गए

जस्टिन ट्रूडो कनाडा के पंद्रहवें प्रधानमंत्री पियर ट्रूडो और मार्गरेट ट्रूडो के बड़े पुत्र हैं। 2000 में पियर ट्रूडो के निधन के करीब आठ साल बाद जस्टिन ट्रूडो ने राजनीति में कदम रखा।

भारत में 7 द‍िन तक रहेंगे कनाडाई पीएम जस्‍टिन ट्रूडो,जानें उनके बारे में ये 5 बातें

जनता ने  विश्वास किया

पियर ट्रूडो के चुनावी क्षेत्र से जस्टिन ट्रूडो ने 2008 में चुनाव लड़ा। इस दौरान वहां की जनता ने उन पर विश्वास किया। इसके बाद जस्टिन ट्रूडो 2011 और 2015 में भी चुने गए।

भारत में 7 द‍िन तक रहेंगे कनाडाई पीएम जस्‍टिन ट्रूडो,जानें उनके बारे में ये 5 बातें

सड़कों पर टहलते दिखते

जस्टिन ट्रूडो कनाडा में जमीन से जुड़े पीएम हैं। वे वहां की जनता के हित में बड़े फैसले लेने में पीछे नहीं रहते हैं। अक्सर यह आम लोगों की तरह कनाडा की सड़कों पर टहलते दिखते हैं।

भारत में 7 द‍िन तक रहेंगे कनाडाई पीएम जस्‍टिन ट्रूडो,जानें उनके बारे में ये 5 बातें

तीन बच्चों के पिता हैं ट्रूडो

जस्टिन ने राजनीति में आने से पहले ही 2005 में अपनी कॉलेज की दोस्त सोफिया ग्रेगरी से शादी की थी। तीन बच्चों के पिता बन चुके जस्टिन ट्रूडो फैमिली के साथ खूब मस्ती करते हैं।

भारत में 7 द‍िन तक रहेंगे कनाडाई पीएम जस्‍टिन ट्रूडो,जानें उनके बारे में ये 5 बातें

दूसरे सबसे युवा पीएम

जस्टिन सम्मानसूचक नाम शैली द राइट ऑनरेबल से भी नवाजे जा चुके हैं। क्लॉर्क के बाद दूसरे सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं। इसके अलावा पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पिता भी प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

जब हसन रूहानी को PM नरेंद्र मोदी ने भेंट की रामायण, जानें भारत आए ईरान के राष्ट्रपति के बारे में खास बातें

National News inextlive from India News Desk