ब्रिटिश न्यूज़पेपर डेली मेल की रिपोर्ट के अकार्डिंग इस इंस्ट्रूमेंट में लगे इंफ्रारेड सेंसर्स ड्राइवर के फेस एक्सप्रेशंस के ज़रिए कार में अवेलेबल डिफरेंट फेसेलिटीज़ को कंट्रोल करते हैं. इन फेसेलिटीज़ में म्यूज़िक सिस्टम चलाना, रेडियो को आन-ऑफ करना और टेम्प्रेचर को कंट्रोल करना इंक्लूडेड है. दरअसल, कार के अंदर एक कंप्यूटर लगा होता है जो लोगों के एक्सप्रेशंस को इंटरप्रेट या ट्रांस्लेट करता है.

यह टेकनीक पलकों के अचानक से झपकने और इच्छा से झपकने में अंतर कर सकती है. ड्राइवर अपनी गर्दन को लेफ्ट और राइट घुमाकर म्यूज़िक सिस्टम को कंट्रोल कर सकता है. लेफ्ट गर्दन धुमाने से वॉल्यूम बढ़गी और राइट घुमाने से वॉल्यूम कम होगी. इसके अलावा सिर्फ स्टियरिंग को टैप करने से ही ड्राइवर म्यूज़िक स्टेशन या सांग भी चेंज कर सकता है.

अगर ड्राइवर को किसी से फोन पर बात करनी है तो उसे बस फोन उढाने की एक्टिंग करनी होगी और जिससे बात करनी होगी उसका नाम लेते ही उसका फोन नंबर डायल हो जाएगा.

एक ग्लोबल इंफोटेनमेंट कंपनी के इंजीनियरों ने इस टाइप की कार का मॉडल तैयार किया है. यह आने वाले दो सालों में ऑन रोड पर आ सकती है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk