सीबीडीटी स्टॉल होगा यूजफुज

आयकर विभाग ट्रेड फेयर में स्टॉल लगाकर ज्यादा से ज्यादा करदाताओं को नए टैक्स इनिशिएटिव्स से अवेयर कराना चाहता है. गौरतलब है कि ट्रेड फेयर में हर उम्र के विजिटर्स आते हैं. इनमें पुराने करदाताओं से लेकर भावी करदाता शामिल होते हैं. ऐसे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस मौके का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगा. इस स्टॉल पर ट्रेड फेयर विजिटर्स इलेक्ट्रॉनिक तरीके से इनकम टैक्स रिटर्न भरने और 26एएस के जरिए टैक्स क्रेडिट देखने जैसी जानकारी ली जा सकती है. इसके साथ ही यह स्टॉल पैन कार्ड बनवाने और टैक्स रिटर्न भरने जैसी आम सेवाओं के बारे में जानकारी प्रोवाइड कराएगा. इस बार स्टॉल की विषयवस्तु मेक इन इंडिया और महिला उद्यमियों

को ध्यान में रखकर बनाई गई है.

सीबीडीटी स्टॉल पर होंगी स्पेशल एक्टिविटीज

आयकर विभाग ने इस बार स्टॉल में क्लीन इंडिया मिशन को भी जगह दी है. ट्रेड फेयर में सीबीडीटी के स्टॉल पर विजिटर्स को पीएम मोदी द्वारा शुरू किए गए क्लीन इंडिया मिशन के बारे में बताया जाएगा. इसके साथ ही इस स्टॉल पर भावी करदाताओं को ध्यान में रखकर कुछ खास एक्टिविटीज का आयोजन किया जाएगा. इन एक्टिविटीज में बच्चों और यंगस्टर्स को शामिल किए जाएगा. गौरतलब है कि ट्रेड फेयर का आयोजन भारतीय निर्यात संवर्धन संगठन (इटपो) द्वारा हर साल 14 से 27 नवंबर तक किया जाता है. प्रगति मैदान में लगने वाले इस ट्रेड फेयर में दुनियाभर के देश अपने उत्पादों और सेवाओं की जानकारी देते हैं.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk