नई दिल्ली (एएनआई)। 10वीं कक्षा के परिणाम का आधार बोर्ड तय करेगा। 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं बाद में आयोजित कराई जाएंगी। इसकी स्थिति की समीक्षा बोर्ड द्वारा 1 जून को की जाएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में अचानक आई तेजी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।


इंटरनल असेसमेंट के आधार पर छात्र होंगे अगली कक्षा में प्रमोट
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने एएनआई से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए 10वीं की परीक्षाएं रद करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 10वीं कक्षा के छात्रों को इंटरनल असेसमेंट के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। यदि कोई छात्र इंटरनल असेसमेंट से संतुष्ट नहीं है तो स्थिति सामान्य होने पर वह परीक्षा दे सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महत्वपूर्ण अधिकारियों के साथ की बैठक
सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा 31 मई तक के लिए टाल दिया गया है। बोर्ड एग्जाम की नई तारीख कोविड-19 हालात देखने के बाद तय की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल, शिक्षा सचिव तथा अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों के साथ सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बैठक की।

National News inextlive from India News Desk