कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। CBSE Single Girl Child Scholarship : सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2023 स्कीम के लिए आवेदन अब सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी स्कूल (सीबीएसई) द्वारा स्वीकार किए जा रहे हैं। इस स्कॉलरशिप के लिए स्टूडेंट्स को 18 अक्टूबर, 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इस डेट के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस योजना के तहत अप्लीकेबल स्टूडेंट को 500 रुपये मिलेंगे। मैक्सिमम दो वर्षों के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी। स्कॉलरशिप केवल भारत के नागरिकों को प्रदान की जाएगी।


ये स्टूडेंट कर सकते हैं अप्लाई
स्कॉलरशिप के जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी सिंगल गर्ल चाइल्ड जिन्होंने सीबीएसई क्लास 10th के एग्जाम में 60% या इससे अधिक नंबर अचीव किए हैं और स्कूल (सीबीएसई से अटैच) में 11th और 12th कक्षा की पढ़ाई कर रही है। इसके अलावा जिनकी ट्यूशन फीस ₹1,500/- प्रति माह से अधिक नहीं है। इसके अलावा, योग्यता से जुड़े अन्य डिटेल्स की जांच करने के लिए स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cbse.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।


इस तरह से भरे एप्लीकेशन फाॅर्म
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद, 'होमपेज पर' लिंक और एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
अब इसके बाद, स्काॅलरशिप फार्म को पढ़ें और स्काॅलरशिप फार्म पूरा करें।
अब रजिस्ट्रेशन फीस पे करें और सभी आवश्यक डाॅक्यूमेंट अपलोड करें।
एप्लीकेशन फाॅर्म डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंट आउट ले लें।

National News inextlive from India News Desk