संडे फंडे पार्टी से सबक

प्रशासन ने यह फैसला टीन एजर्स की पिछले दिनों हुई एक पार्टी में छापे के बाद लिया है. इस पार्टी में सभी 18 से कम की उम्र के थे. नए नियम के बाद अब यहां के पब और बार में 25 साल से कम उम्र के युवाओं की एंट्री बैन हो जाएगी. इस पर नजर रखने के लिए ही सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं. इसके अलावा पब और बार में धारा 144 लागू होगी और सभी मालिकों के दोबारा लाइसेंस भी चेक किए जाएंगे.

पुलिस और एक्साइज ने मारी थी रेड

पुलिस व एक्साइज विभाग की टीम ने रविवार को यहां के एक बार में छापा मारकर शराब व हुक्का पी रहे 125 छात्र व 25 छात्राओं को पकड़ा. ये 13 से 17 साल की उम्र के हैं. वे दिल्ली व गुड़गांव के नामी स्कूल में पढ़ते हैं. इन्हें बार प्रबंधन ने 'संडे फंडे' थीम की विशेष पार्टी के लिए आनलाइन 500 रुपये लेकर इंट्री दी थी.

National News inextlive from India News Desk