PATNA: सीडीए की परीक्षा पटना के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित की गई। इसमें इंडियन मिलेट्री एकेडमी, इंडियन नेवी एकेडमी और एयरफोर्स के लिए परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें पहला पेपर अंग्रेजी से संबंधित था। इसमें कुल 120 प्रश्न थे और दो घंटे की परीक्षा थी। दूसरा पेपर जनरल नॉलेज और एलीमेंट्री मैथ का रहा जिसमें 120 प्रश्न थे।

कठिन थे अंग्रेजी के सवाल

जनरल नॉलेज और अंग्रेजी के प्रश्न कठिन थे। परीक्षा विशेषज्ञ डॉ एम रहमान ने बताया कि जनरल का कट ऑफ 45 से 50 तक रह सकता है। जिन छात्रों ने एनसीईआटी के टेक्स्ट बुक का गहनता से अध्ययन किया होगा, उनकी परीक्षा बेहतर होगी। परीक्षा के दूसरे स्टेज में इंटरव्यू डीजी तथा साइको का टेस्ट होगा तब मेरिट लिस्ट तैयार होगी।