नई दिल्ली (आईएएनएस / एएनआई)। भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का कल बुधवार को तमिलनाडु के कन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया है। सूत्रों के मुताबिक बिपिन रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को आज एक सैन्य विमान से दिल्ली लाया जाएगा। पार्थिव शरीर को शुक्रवार को उनके आवास लाया जाएगा और लोगों को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अंतिम दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद अंतिम संस्कार जुलूस कामराज मार्ग से दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर श्मशान तक शुरू होगा।

आवास और उसके आस-पास सुरक्षा कड़ी की गई

वहीं सीडीएस बिपिन रावत के निधन की खबर आने के बाद से उनके आवास पर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने वालों की भीड़ लगने लगी थी। ऐसे में जनरल रावत के आवास और उसके आस-पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी, कुछ गिने-चुने लोगों को ही घर में प्रवेश की अनुमति दी गई थी। तमिलनाडु में हेलिकाॅप्टर हादसे के बाद कल ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आवास पर पहंचे थे।

नरवणे बुधवार शाम जनरल रावत के आवास पहुंचे

भारतीय सेना प्रमुख एम.एम. नरवणे बुधवार शाम जनरल रावत के आवास पहुंचे। नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार भी शोक संतप्त परिवार से मिले और इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया।हादसे के बुधवार को तमिलनाडु में कुन्नूर के पास एक हेलिकाॅप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से जनरल बिपिन रावत (63) व उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य की मौत हो गई थी। जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की दो बेटियां- कृतिका और तारिणी हैं।

National News inextlive from India News Desk