नई दिल्ली (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर में इन दिनों आतंकियों का कहर आम नागरिकों पर बरप रहा है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या की निंदा की। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि आतंकवादियों द्वारा हमारी कश्मीरी बहनों और भाइयों पर बढ़ते हमले दर्दनाक और निंदनीय हैं। हम इस कठिन समय में अपनी कश्मीरी बहनों और भाइयों के साथ हैं। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि केंद्र सरकार को सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए। पिछले पांच दिनों में कश्मीर घाटी में आतंकवादियों द्वारा सात नागरिकों की हत्या की गई है। गुरुवार को एक सरकारी स्कूल के अंदर एक महिला प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।


जम्मू और कश्मीर में पिछले तीन दिनों में पांच आतंकी हमले हुए
इस घटना को लेकर जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि हाल ही में राज्य में हुए आतंकी हमले कश्मीर में बढ़ती पर्यटक आमद और नियोजित औद्योगिक निवेश की पृष्ठभूमि में एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा हैं। केंद्र शासित प्रदेश में पिछले तीन दिनों में पांच आतंकी हमले हुए हैं। श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने दो सरकारी शिक्षकों की हत्या कर दी थी। इसके साथ ही मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश में एक ही दिन में अलग-अलग घटनाओं में एक रेहड़ी-पटरी वाले और एक व्यापारी समेत तीन नागरिकों की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की कोशिश में
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आगे कहा कि केंद्र शासित प्रदेश स्थिति को संभालने और पिछले तीन दिनों में पांच लोगों की हत्या करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की कोशिश में है। मनोज सिन्हा ने कहा कि उन्होंने सभी सुरक्षा एजेंसियों को इन आतंकी हमलों के खिलाफ स्वतंत्र रूप से कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इन अपराधों को अंजाम देने वालों को जल्द ही न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।

National News inextlive from India News Desk