-10 करोड़ से मौजूदा बिल्डिंग का होना है अपग्रेडेशन, हाईटेक और मॉर्डर्न इंफ्रास्ट्रक्चर होगा

kanpur@inext.co.in

KANPUR : चकेरी एयरपोर्ट को इंटरनेशनल लुक देने के लिए कवायद शुरू हो गई है. मौजूदा बिल्डिंग को अपग्रेड करने के लिए डिजाइन तैयार हो चुकी है. बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 10 करोड़ से नया अराइवल ब्लॉक बनाने का फैसला लिया है. टेंडर भी हो चुके हैं. फायर डिपार्टमेंट से एनओसी मिलने के साथ ही कार्य शुरू हो जाएगा. मौजूदा बिल्डिंग काफी पुरानी है और पैसेंजर के लिहाज से उन्हें इंटरनेशनल लेवल की फैसिलिटीज भी नहीं मिल पा रही हैं. मौजूदा बिल्डिंग में पैसेंजर्स की क्षमता को बढ़ाकर 50 से 100 तक हो जाएगी. वहीं टेंट में मौजूद अराइवल ब्लॉक को खत्म कर नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा. एयरपोर्ट डायरेक्टर बीके झा के मुताबिक जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा.