RANCHI:फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर एंड कॉमर्स इंडस्ट्रीज(एपजेसीसीआइ) ने राज्य के व्यवसायियों व उद्यमियों की समस्याओं को दूर करने की अनोखी पहल की है। चैंबर भवन में सुविधा शिविर का आयोजन ख्ख् मार्च से किया जा रहा है, जो ख्ब् मार्च तक चलेगा। इस दौरान शिविर में आकर कोई भी व्यवसायी या उद्यमी अपनी समस्या रख सकता है, जिसे सुनने के बाद चैंबर के प्रतिनिधि दूर करेंगे। इसके लिए चैंबर की सभी उपसमितियों के चेयरमैन की कमिटी गठित की गई है, जो सुबह क्क् बजे से शाम चार बजे तक शिविर में समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान बताएंगे। शिविर का संचालन अश्रि्वनी रजगढिया, मनीष सर्राफ, अनिल गाड़ोदिया, विमल फ ोगला, रोहित पोद्दार व प्रमोद सारस्वत करेंगे। यह जानकारी कार्यक्रम प्रभारी अश्रि्वनी रजगढि़या और मनीष सर्राफ ने दी। साथ ही सुविधा शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील भी की है। इस संबंध में चैंबर की सभी उपसमितियों की संयुक्त बैठक भी हुई।

ख्भ् चैंबर ऑन व्हील शुरू

सुविधा शिविर के बाद चैंबर ऑन व्हिल कार्यक्रम का आयोजन ख्भ् मार्च को किया जाएगा। इस क्रम में चैंबर का दल जमशेदपुर रवाना होगा। वहां कोल्हान प्रमंडल के व्यवसायियों के साथ बैठक करेगा। अप्रैल में क्ब् व क्भ् अप्रैल को बोकारो, धनबाद व गिरिडीह का दौरा होगा।