लहरों के बीच फंस गई

जानकारी के मुताबिक रूस की 53 वर्षीय गोताखोर सुपरस्टार नतालिया मोलचानोवा दुनिया के बेहतरीन गोताखोरों में टॉप पर शामिल हैं। नतालिया मोलचानोवा बीते रविवार को इबित्सा के पास स्थित स्पेनिश आईलैंड बालेरिक आइसलैंड में डाइविंग के लिए गईं थी। इस दौरान तब से वह वापस नहीं आई हैं। जिससे रविवार से लगातार उनकी तलाश की जा रही है। अब उनको लेकर यहीं कयास लगाया जा रहा है कि वह समुद्र में उठी शक्तिशाली लहरों के बीच फंस गई होंगी। जिससे वह शायद ही अब जीवित हों। उनके फैंस ने तो अब उनको श्रद्धाजंलि देने का सिलसिला शुरू कर दिया है। इस सबंध में रसियन फ्री-डाइविंग फेडरेशन का कहना है कि अभी फिलहाल नतालिया मोलचानोवा जारी रहेगी। हालांकि इसके साथ उसका यह भी कहना है कि अब नतालिया मोलचानोवा के जीवित मिलने के आसार काफी कम हैं।

एक अलग ही जुनून था

वहीं नतालिया मोलचानोवा के परिवार का कहना है कि वह एक बेहतरीन गोताखोर थी। इसके साथ ही रशियन गोताखोर एसोसिएशन ने भी दुख जताया है। एसोसिएशन की अध्यक्षा का कहना है कि गोताखोरी को लेकर नतालिया मोलचानोवा के अंदर एक अलग ही जुनून दिखता था। शायद इसीलिए महज 20 साल की उम्र में इस क्षेत्र की ओर बढ़ी नतालिया मोलचानोवा ने अब तक अपने नाम 41 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दर्ज कराए थे।  इसके साथ ही करीब 23 गोल्ड मेडल जीतने वाली नतालिया पूरे 9 मिनट तक सांस रोकने के साथ फिन का इस्तेमाल करते हुए 234 मीटर तक गोता लगा सकती थीं। इतना ही नहीं 2003 में इन्होंने पहली बार रशियन चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया और यहां शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान यह नेशनल रिकॉर्ड बनाने में सफल रहीं। वहीं 2005 में उन्होंने पानी में 7 मिनट 16 सेकेंड तक सांस रोकने का वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk