भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज़ जारी करके ये जानकारी दी है।

चैम्पियंस लीग टी-20 की गवर्निंग काउंसिल में बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। तीनों ने ये फ़ैसला सर्वसम्मति से किया है।

इसका मतलब ये हुआ कि सितंबर और अक्तूबर में होने वाली चैम्पियंस लीग टी-20 प्रतियोगिता नहीं होगी।

उम्मीद से कम

चैम्पियंस लीग टी-20 प्रतियोगिता रद्द

यूरोप में चैम्पियंस लीग फ़ुटबॉल की तर्ज़ पर टी-20 की चैम्पियंस लीग प्रतियोगिता 2009 में शुरु हुई थी, जिसे बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट दक्षिण अफ़्रीका ने मिल कर शुरू किया।

बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने बताया, "ये काफ़ी कठिन फ़ैसला था। क्योंकि चैम्पियंस लीग टी-20 के कारण कई देशों में ट्वेंटी-20 की घरेलू प्रतियोगिताओं को मज़बूती मिली थी। जैसे भारत में आईपीएल, ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग और दक्षिण अफ़्रीका में रैम स्लैम टी-20।"

उन्होंने बताया कि दुर्भाग्य से चैम्पियंस लीग टी-20 प्रशंसकों में इस प्रतियोगिता को लेकर उतनी रुचि नहीं दिखी, जितनी उम्मीद की गई थी।

अनुराग ठाकुर ने बताया कि ये फ़ैसला सभी कमर्शियल पार्टनर से मिलकर किया गया है।

International News inextlive from World News Desk