लखनऊ, (ब्यूरो)। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेट ऑफ इंडिया आईसीएआई ने मई में होने वाले सीए के एग्जाम को रद कर दिया है। अब यह एग्जाम 19 जून से 4 जुलाई तक होंगे। आईसीएआई लखनऊ चैप्टर के सेक्रेटरी सीए रवीश चौधरी ने बताया कि राजधानी में डेढ़ से दो हजार स्टूडेंट यह एग्जाम देते हैं। कोरोना वायरस की वजह से सीए एग्जाम रद करना पड़ा है।

तैयारी का मिल सके समय

रवीश चौधरी ने बताया कि आईसीएआई के लखनऊ चैप्टर में भी क्लासेस नहीं हो पा रही हैं। स्टूडेंट्स ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। कई स्टूडेंट्स को एग्जाम से पहले काफी तरह के डाउट होते हैं, जिन्हें सॉल्व करने के लिए एक्सपर्ट की जरूरत होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए एग्जाम डेट बढ़ाई गई है। नए कार्यक्रम के अनुसार सीए फाइनल में पहला पेपर 19 जून को होगा। इंटरमीडिएट आईपीसी का पहला पेपर 20 जून को होगा। सीए फाउंडेशन के एग्जाम 27 जून से 3 जुलाई तक चलेंगे।

तीन घंटे का होगा एग्जाम

सीए फाउंडेशन में पहला और दूसरा पेपर 3 घंटे का होगा। तीसरा और चौथा पेपर 2 घंटे का होगा। आईपीसी के सभी पेपर 3 घंटे के होंगे। वहीं फाइनल में न्यू स्कीम में छठा पेपर 4 घंटे का होगा।

नए शेडयूल पर एक नजर

फाउंडेशन कोर्स- न्यू स्कीम

27 जून, 29 जून, 1 और 3 जुलाई

आईपीसी ओल्ड स्कीम

ग्रुप 1- 20 जून, 22 जून, 24 जून, 26 जून

ग्रुप 2- 28 जून, 30 जून, 2 जुलाई

आईपीसी न्यू स्कीम

गु्रप 1- 20 जून, 22 जून, 24 जून, 26 जून

ग्रुप 2- 28 जून, 30 जून, 2 जुलाई, 4 जुलाई

फाइनल कोर्स ओल्ड स्कीम

ग्रुप 1- 19 जून, 21 जून, 23 जून, 25 जून

ग्रुप 2- 27 जून, 29 जून, 1 जुलाई, 3 जुलाई

फाइनल कोर्स न्यू स्कीम

ग्रुप 1- 19 जून, 21 जून, 23 जून, 25 जून

ग्रप 2- 27 जून, 29 जून, 1 जुलाई, 3 जुलाई

इंटरनेशनल ट्रेड लॉ एंड वलर्ड ट्रेड आर्गेनाइजेशन

ग्रुप 1- 20 जून, 22 जून

ग्रुप 2- 24 जून, 26 जून

इंटरनेशनल टैक्स असेसमेंट टेस्ट

27 जून और 29 जून

lucknow@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk