विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक में फैशन डिजाइनर जॉय मित्रा ने अपना जो कलेक्शन प्रेजेंट किया वह पूरी तरह हंड्रेड ईयर्स ऑफ सिनेमा से इंस्पायर्ड था. जॉय का कहना है, ‘मैं सिनेमा को लेकर काफी इमोशनल हूं और यही वजह है कि इस बार मैंने अपना कलेक्शन सिनेमा के इतने लंबी और सक्सेसफुल जर्नी को डेडिकेट किया.’

इंडियन सिनेमा के साथ जॉय का इमोशनल कनेक्श्न उनके कलेक्शन में साफ दिखा. उनके कुछ कलेक्शंस कॉलोनियल इंडिया से भी इंस्पायर्ड थे जो इंडियन और विक्टोरियन एरा की डिजाइंस का कॉम्बिनेशन थे. इसी दौरान एक झलक अपकमिंग ट्रेंड्स की भी मिली. तो क्या ट्रेंड्स होंगे आने वाले स्प्रिंग-समर सीजन के? ये जाना हमने खुद जॉय मित्रा से...

 

इस बार किस तरह के प्रिंट्स सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहेंगे?

ओह, समर्स हैं तो फ्लोरल तो डेफिनेटली रहेगा. इसमें भी बिग फ्लोरल प्रिंट्स ज्यादा डिमांड में होंगे. दूसरे प्रिंट्स की बात की जाए तो मोजैक और एब्स्ट्रैक्ट के भी काफी दिखने के चांसेज हैं. एब्स्ट्रैक्ट प्रिंट्स में भी फेसेज और ऑर्नामेंट्स ज्यादा दिखेंगे. आप लोग मेरे इस बार के  कलेक्शन में नोटिस करेंगे कि मैंने बहुत सी ड्रेसेज में फेसेज वाले प्रिंट्स यूज किए हैं.

मेन के लिए क्या कुछ स्पेशल रहेगा?

मेन के लिए बेसिक कैजुअल्स ही रहेंगे पर हां इस बार कुछ ब्राइट कलर्स के आउटफिट्स इस बार मेन की वॉर्डरोब का पार्ट बनेंगे. मेन के बेसिक कलर्स में ये एक तरह का चेंज होगा.

सीजन के फेवरिट फैब्रिक्स कौन से होंगे?

समर्स हैं तो ऑब्वियसली कॉटन पर उसके साथ-साथ शिफॉन, जॉर्जेट और सिल्क जैसे फैब्रिक्स मार्केट में सबसे ज्यादा दिखेंगे.

Summer dress and accessories

ड्रेसेज और एक्सेसरीज में कौन से कलर्स सबसे ज्यादा दिखेंगे?

यलो एंड ऑरेंज. ये दो कलर्स इन समर्स में सबसे ज्यादा ट्रेंड में होंगे. इसके साथ और भी ब्राइट कलर्स क्यू में होंगे. पर आउटफिट्स हों या फिर बैग्स, फुटवियर जैसी एक्सेसरीज ऑरेंज और यलो कलर्स काफी हद तक यूज किए जाएंगे.

Hottest trend

वेस्ट कोट्स और जैकेट्स मेन और विमेन दोनों के ही बीच हॉट ऑप्शन के तौर पर रहेंगे. अब क्योंकि गर्मियों का सीजन आएगा इसलिए कॉटन या लिनेन की जैकेट्स और वेस्टकोट्स ज्यादातर हर ड्रेस पर कैरी की जाएंगी.

What’s special?

For girls  

गल्र्स के आउटफिट्स की बात करें तो कॉलर्स बहुत यूज होंगे और वो भी डीटेलिंग के साथ. जॉय बताते हैं, ‘एंब्रॉयड्ररीज और वर्क वाले कॉलर्स, पॉकेट्स वगैरह एथनिक और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट्स का पार्ट होंगे.

For boys

जॉय फोरकास्ट करते हुए कहते हैं कि मेन के बीच लेगिंग्स का ट्रेंड बढ़ेगा. उनका कहना था, ‘यूं तो अभी लेगिंग्स का ट्रेंड फॉरेन कंट्रीज में ज्यादा है पर ऐसा माना जा रहा है कि इंडिया में भी जल्द ही इसका क्रेज बढ़ेगा.  पर हां कुछ ब्राइट कलर्स भी अब मेन के आउटफिट्स और एक्सेसरीज में देखने को मिलेंगे.

‘Simplicity will be preferred’

बॉलीवुड स्टार्स के मेकओवर के लिए फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का कहना है कि इस बार सिंपल, ईजी कट्स वाले आउटफिट्स प्रिफर किए जाएंगे पर इनमें मॉडर्न ट्विस्ट भी होगा.  उनका मानना है कि लोग अब मॉडर्न के साथ सिंपल और ईजी टु वियर आउटफिट्स की डिमांड ज्यादा करते हैं. कलर्स की बात करने पर वो कहते हैं, ‘ब्राइट कलर्स तो समर सीजन में हमेशा पसंद किए जाते हैं पर इस बार ग्रीन एंड यलो, नियोन एंड मोनोक्रोमैटिक और ब्लैक भी ट्रेंड में रहेंगे. शिफॉन और जॉर्जेट फैब्रिक्स भी इन रहेंगे.

‘My designs can be worn by all’

बिपाशा, शिल्पा और कटरीना के साथ-साथ कई इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज के लिए डिजाइन कर चुके रॉकी एस का कहना था, ‘इस बार मैंने अपने शोज में शो स्टॉपर के लिए किसी सेलेब्रिटी को नहीं लिया. ऐसा करके मैं लोगों को यह बताना चाहता हूं कि जो भी मैं डिजाइन करता हूं वो सिर्फ सेलेब्स के नहीं है. कॉमन पीपल भी मेरे आउटफिट्स को ईजिली कैरी कर सकते हैं. ’ रॉकी का कहना है ब्लैक काफी अपीलिंग कलर होता है और  इस बार मैं कोशिश करूंगा कि लोगों को इसका दूसरा साइड भी देखने को मिले.

Story by Kratika Agrawal