कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। दिवाली के बाद मनाई जाने वाली छठ पूजा चार दिनों तक चलती है। हर साल, यह हिंदू कैलेंडर के कार्तिकेय महीने के छठे दिन पड़ता है। इस साल, त्योहार 8 नवंबर को शुरू हुआ और 11 नवंबर को समाप्त होगा। तीसरा दिन, या 10 नवंबर, त्योहार का मुख्य दिन है। हालांकि, कई अन्य हिंदू त्योहारों के विपरीत, छठ में मूर्तिपूजा शामिल नहीं है। भक्तों का मानना ​​है कि सूर्य की शक्तियों के मुख्य स्रोत उनकी पत्नियां उषा और प्रत्यूषा हैं और भक्त उनका आशीर्वाद मांगते हैं।

सुपरस्टार रितिक रोशन ने छठ त्यौहार पर अपने फैंस को विशेज भेजी हैं। रितिक ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'छठ पूजा के महापर्व पर, सभी को मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं।'



बाॅलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने छठ पर्व की शुभकामनाएं भेजी हैं। एक्टर ने टि्वटर पर लिखा, 'छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ !! '



भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने पूजा करते हुए तस्वीरें अपने अफिशल इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। तस्वीर के साथ रानी ने कैप्शन लिखा, 'छठपूजा अविरल, छठी माई सबके मनोकामना पूरा करें।'



भोजुपरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रवि किशन ने भी छठ पर्व की बधाई दी है। रवि ने लिखा, 'सूर्य उपासना व लोक आस्था के महापर्व
"छठ पूजा" के अवसर पर समस्त देशवासियों,श्रद्धालुओं व माताओं बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं। तप और समर्पण के इस पावन पर्व पर सृष्टि के पालनकर्ता सूर्यदेव एवं छठी मईया से आप सभी के सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूँ। जय छठी मईया।'

भोजपुरी स्टार और बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने छठ पर्व की बधाई दी है। मनोज तिवारी ऑफिस की तरफ से किए गए ट्वीट में लिखा गया, 'आप सभी को आस्था, पवित्रता व सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk