रायपुर (पीटीआई)। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में मुठभेड़ में दो महिलाओं और एक पुलिस अधिकारी सहित चार नक्सली मारे गए। इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (दुर्ग रेंज) विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि यह घटना शुक्रवार की रात मानपुर पुलिस थाना सीमा के अंतर्गत परधौनी गांव में हुई थी। यहां से 150 किलोमीटर की दूरी पर सुरक्षा बलों की एक टीम थी। गांव में नक्सलियों की उपस्थिति के बारे में सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने कार्रवाई शुरू की। उन्होंने कहा कि जब गश्त करने वाली टीम इलाके से बाहर जा रही थी तब नक्सली अचानक गांव से बाहर आए और दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ हो गई।

चार नक्सलियों के शव बरामद किए गए

आईजी ने कहा, पुलिस उप निरीक्षक (एसआई) एस के शर्मा मदनवाड़ा पुलिस स्टेशन में स्टेशन हाउस ऑफिसर के रूप में तैनात थे, ने अपनी जान गंवा दी। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से चार नक्सलियों के शव बरामद किए गए, जिनमें एक एके 47 राइफल, एक एसएलआर राइफल और दो 315 बोर की राइफलें थीं। शहीद अधिकारी के और नक्सलियों को शवों को घटनास्थल से बाहर निकाला गया।

National News inextlive from India News Desk