सुकमा (एएनआई)। Chhattisgarh Assembly Polls : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राज्य के दक्षिणी क्षेत्र की 20 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह मतदान शुरू हो गया। इस दौरान सुकमा जिले के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट में केंद्रीय पुलिस रिजर्व बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया। सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के अनुसार, सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ कोबरा 206 बटालियन का एक जवान घायल हो गया। जवान को चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात किया गया था।

दो चरणों में चुनाव दूसरा चरण 17 नवंबर को होना

बतादें कि 90 सदस्यीय विधानसभा वाले छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव हो रहा है, दूसरा चरण 17 नवंबर को होना है। राज्य में जिन 20 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है उनमें से 12 बस्तर संभाग से हैं। मतदान उन निर्वाचन क्षेत्रों में हो रहा है जो नक्सल प्रभावित हैं और बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कबीरधाम और राजनांदगांव जैसे जिलों में आते हैं। राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए, राज्य में स्थानीय पुलिस बल को बढ़ाने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) तैनात किए गए हैं।

नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने कहा, इस बार सर्वाधिक नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हुए हैं। वहीं कुछ मतदान केंद्रों पर ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। ईसीआई के अनुसार, मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर तैनात होने वाले पुलिस कर्मियों और होम गार्डों के लिए रैंडमाइजेशन होगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

National News inextlive from India News Desk