नागालैंड के गवर्नर भी लाइन में

सूत्रों की मानें तो नागालैंड के गवर्नर भी रिजाइन कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्त के पद छोड़ने से पहले पहले यूपी के राज्यपाल बीएल जोशी ने रिजाइन कर दिया था. यूपीए-2 के दौरान नियुक्त राज्यपालों को मौजूदा सरकार ने अनौपचारिक तौर पर पद छोड़ने के संकेत दे दिए थे.

कांग्रेस आला कमान ने पद छोड़ने को कहा

कांग्रेस नेतृत्व ने अपने कार्यकाल के दौरान नियुक्त राज्यपालों से कह दिया है कि मौजूदा सरकार से औपचारिक संदेश मिलने पर वे पद छोड़ दें. हालांकि मौजूदा सरकार औपचारिक तौर पर राज्यपालों से पद छोड़ने के लिए कहने से बच रही है. यह बात अलग है कि पार्टी के नेता उन्हें यूपीए-1 के दौरान एनडीए सरकार द्वारा नियुक्त राज्यपालों को हटाए जाने की याद दिलाते हुए राज्यपालों से रिजाइन की मांग कर रहे हैं.

केरल, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के राज्यपाल का इनकार

ऐसे में दो राज्यपाल ऐसे भी हैं जो इस्तीफा देने से इनकार कर रहे हैं. केरल की राज्यपाल शीला दीक्षित, महाराष्ट्र के राज्यपाल केके शंकरनारायणन और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एमके नारायणन ने रिजाइन देने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि जब तक सरकार लिखित में इस्तीफा देने का नहीं कहेगी वे पद नहीं छोड़ेंगे.

National News inextlive from India News Desk