इलाहाबाद हाईकोर्ट में राज्यपाल राम नाइक ने दिलाई शपथ

allahabad@inext.co.in

दिलीप बाबासाहब भोसले ने शनिवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस का कार्यभार संभाल लिया। उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने के लिए गवर्नर राम नाइक खुद यहां पहुंचे थे। चीफ जस्टिस के कक्ष में आयोजित प्रोग्राम के दौरान सभी न्यायमूर्तिगण, विभिन्न उच्च न्यायालयों के अतिथि न्यायमूर्तिगण, अधिकारी, कर्मचारी व भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।

पूरा परिवार रहा साथ

शपथ ग्रहण के अवसर पर चीफ जस्टिस की मां, पत्‍‌नी अरुंधती भोसले, पुत्री नेहा भोसले रनदेव, पुत्र करन भोसले, पुत्रवधू वासवी तिवारी भोसले सभी के आकर्षण का केंद्र रही। सीनियर जस्टिस कोलकाता राकेश तिवारी और कर्नाटक के चीफ जस्टिस विनीत सरन आमंत्रित अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रोग्राम का लाइव टेलीकास्ट सर्किट टीवी के माध्यम से किया जा रहा था। मुख्य न्यायाधीश कक्ष में प्रदेश के महाधिवक्ता विजय बहादुर सिंह, अपर महाधिवक्ता सीबी यादव, कमरुल हसन सिद्दीकी, इमरानुल्ला खां, शासकीय अधिवक्ता अखिलेश सिंह, मुख्य स्थायी अधिवक्ता रमेश उपाध्याय व आरकेएस चौहान, बार अध्यक्ष आरके ओझा व एडवोकेट एसोसिएशन अध्यक्ष भगवती प्रसाद सिंह के अलावा लखनऊ बार के अध्यक्ष सचिव, बार कौंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन वीसी मिश्र आदि मौजूद रहे। शुभारंभ महानिबंधक डीके सिंह ने किया।

---------

बॉम्बे हाईकोर्ट से शुरू हुआ सफर

नवनियुक्त चीफ जस्टिस श्री भोसले का जन्म 24 अक्टूबर 1956 को महाराष्ट्र के सतारा जिले में हुआ। इनकी शिक्षा दीक्षा मुंबई में हुई। 1980 में बॉम्बे हाई कोर्ट से वकालत शुरू की। 20 वर्ष की वकालत के दौरान 1985 में ये बार कौंसिल ऑफ महाराष्ट्र व गोवा के सदस्य चुने गए। तीन बार महाराष्ट्र बार कौंसिल का नेतृत्व किया। बार कौंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य भी बने। 1999 में कामनवेल्थ लॉयर्स कांफ्रेंस क्वालालम्पुर मलेशिया में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व किया। राज्य व केंद्र सरकार के अधिवक्ता भी रहे। जस्टिस भोसले के पिता बाबा साहब भोसले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं। 22 जनवरी 2001 में बॉम्बे हाई कोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त किए गए। इन्हें कर्नाटक हाईकोर्ट के बाद आंध्र प्रदेश तेलंगाना हाईकोर्ट हैदराबाद के न्यायाधीश नियुक्त किया गया। 28 जुलाई 2016 को भारत के राष्ट्रपति ने भोसले को इलाहाबाद हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया। एशिया के सबसे बड़े हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने पर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने भोसले का स्वागत किया है।