लखनऊ (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को राज्य को बड़ी साैगात देने जा रहे हैं। वह आज बस्ती और गोरखपुर जिलों में दो सल्फरलेस चीनी मिलों के संयंत्रों का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान प्रदेश के गन्ना विकास व चीनी मिल विभाग के मंत्री सुरेश राणा भी मौजूद रहेंगे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, चीनी मिलें राज्य में अपनी तरह की पहली सुविधा होगी। साथ ही इसके उत्पादन से गन्ना किसानों को समय पर भुगतान की सुविधा मिलेगी। इन दोनों ही चीनी मिलों का पेराई का लक्ष्य 65 लाख क्विंटल है, दोनों ही मिलों की 50-50 हजार क्विंटल गन्ना पेराई की क्षमता है।
25-25 करोड़ रुपये की लागत से दो नई टरबाइनें
पिछले पेराई सत्र में, पिपराइच चीनी मिल ने लगभग 4.43 लाख क्विंटल पारंपरिक चीनी का उत्पादन किया, जबकि मुंडेरवा मिल ने इसी अवधि में 4.02 लाख क्विंटल का उत्पादन किया।मिलों ने 3,270 लाख रुपये की आय अर्जित की और क्रमशः 3,15,690 मेगावाट और 41,877 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया। 25-25 करोड़ रुपये की लागत से दो नई टरबाइनें दोनों मिलों में स्थापित की गई हैं। चीनी की सफाई के लिए इस्तेमाला होने वाला कार्बन-डाई-ऑक्साइड चीनी मिलों को डिस्टिलरियों से मुफ्त मिल जाएगा। बता दें कि सल्फरलेस उत्पादित होने वाली चीनी की निर्यात की संभावनाएं अधिक होती है।

National News inextlive from India News Desk