मुख्य अतिथि के रूप में

उत्तर प्रदेश के रामपुर में बीते रविवार को जौहर ट्रस्ट की ओर से संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल की तीसरी शाखा का शिलान्यास किया गया। इस दौरान भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में विकास मंत्री आजम खां भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, लेकिन स्कूल का शिलान्यास यहां पर मौजूद रिक्शा चालक अहमद अली मियां ने किया। इस दौरान हर कोई शॉक्ड था। लोगों को रिक्शा चालक द्वारा शिलान्यास किए जाने की उम्मीद नहीं थी। हालांकि इस मौके पर मौजूद नगर विकास मंत्री आजम खां का कहना था कि यह स्कूल की नई व तीसरी शाखा है। नये रामपुर पब्लिक स्कूल में रिक्शा चालकों, मजदूरों के बच्चों का दाखिला होगा।

बेहतर शिक्षा मिलेगी

इस स्कूल में बच्चों को आज की हाईटेक प्रणाली से पढा़या जाएगा। उन्हें बेहतर शिक्षा दी जाएगी। यहां से पढ़कर मजदूर, रिक्शा चालक, ठेली चालकों के बच्चे अच्छी शिक्षा आसानी से हासिल कर सकेंगे। सबसे खास बात तो यह है कि इस स्कूल की मासिक फीस महज 20 रुपये रखी गई है। जिससे कि किसी भी अभिवावक को फीस भरने में असुविधा न हो। उनका कहना है कि ये रिक्शा चालको और मजदूरों के लिए ज्यादा नहीं होगी। 20 रुपये रोज रिक्शा चालक और मजदूर बीड़ी, सिगरेट और पान आदि में खर्च कर देते हैं। वहीं इस स्कूल के शिलान्यास से आस पास के गरीब बच्चों व उनके परिजनों में शिक्षा को लेकर एक खुशी दिखाई दे रही है।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk