चीन का यह बयान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा पूर्वी लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में जमे होने की खबरों के बाद आया है. चीन ने दावा किया है कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया. चुनयिंग ने कहा कि चीन की स्थिति इस मामले में बिल्कुल साफ है.

यह पूछे जाने पर कि नए प्राइम मिनिस्टर ली केकियांग की प्रस्तावित दिल्ली यात्रा से पहले चीनी सेना आगे क्यों बढ़ी, चुनयिंग ने कहा कि यह इंडियन मीडिया में फैलाई बात है. इस रिपोर्ट में कोई भी सच्चाई नहीं है.

लद्दाख पर नई वार्ता प्रक्रिया के सवाल पर उन्होंने पिछले साल दोनों देशों के नेशल सिक्योरिटी एडवाइजर्स शिवशंकर मेनन और दाई बिंगुओ, जो हाल ही में रिटायर हुए हैं, के बीच हुई वार्ता का जिक्र किया.

National News inextlive from India News Desk