सेल्फी का हुआ विरोध

चीन के समाचार पत्र के मुताबिक हाल ही में लोकप्रिय नेटवर्किंग मोबाइल ऐप पर वीचैट पर एक वीडियो लीक हुआ. यह वीडियों एक महिला ने लीक किया था. वीडियों एक अस्पताल में बेहोश मरीज के साथ करीब दर्जन भर डॉक्टर आपरेशन थियेटर में थे. ओटी के अंदर ही डॉक्टर और नर्स सभी सेल्फी खीच रहें थे. ऑपरेशन के बाद तीन डॉक्टर इस मरीज को टांके लगा रहे हैं और बाकी अंदर जीत का जश्न मना रहे हैं. यह सेल्फी वीचैट पर लीक होने के बाद खूब शेयर की गई. यह सेल्फी 15 अगस्त को ली गई थी. वहीं इस सेल्फी को लेकर बहुत से लोगों ने विरोध जताया. लोगों का कहना है कि यह मेडिकल प्रोफेशन का अपमान है. ऑपरेशन थियेटर के अंदर डॉक्टरों को सेल्फी लेना बिल्कुल गलत है.

याद के तौर पर ली सेल्फी

पब्िलक के विरोध के बाद इस मामले की जांच शुरू हुई. जांच में पता चला कि यह यह तस्वीर शियान के फेंगचेंग अस्पताल के पुराने ऑपरेशन थिएटर की हैं. जांच ब्यूरों ने तीन डाक्टरों को बर्खास्त कर दिया इसके अलावा बाकी डॉक्टरों को भी कड़ी चेतावनी दी. डॉक्टरों के अलावा अस्पताल के निदेशकों के खिलाफ भी जुर्माना लगाया है. डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल का यह ऑपरेशन थिएटर में पुराना है. इस ओटी में यह आखिरी ऑपरेशन हो रहा था, इसलिए याद के लिए सेल्फी ली थी.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk