पोल्ट्री फार्म के लिए चूजों से भरा ट्रक पलटने से हुआ हादसा
असल में चीन के पूर्वी इलाके से एक पोल्ट्री फार्म का करीब 10000 चूजों से भरा एक ट्रक अचानक बीच सड़क में पलट गया। ये ट्रक पोल्ट्री फार्म से चूजों को दूसरी जगह डिलीवरी देने जा रहा था, जब एक्सप्रेस वे पर ये हादसा हुआ। वहां पहुंची ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने फौरन एक्सप्रेस वे को ब्लॉक कर दिया ताकि वहां से गुजरने वाली कारें चुजों को कुचल ना पायें। 

Chiks loot

गांव वोलों जी भर के लूटे चूजे
अब कारों और दूसरे वाहनों से तो कुचलने बच गए चूजे पर पास के गांव वालों से उन्हें बचाया नहीं जा सका। हादसे में किसी भी इंसान को कोई खास चोट नहीं आयी पर इससे पहले की ट्रक को संभाला जाता और चूजों को किसी और वाहन पर लादा जाता ये नन्हें जीव अचानक मिली आजादी का मजा लेते हुए इधर उधर भागने लगे। इसके साथ ही खबर मिलते ही गांव वाले अपने थैलोंए डिब्बों और डलियों के साथ वहां पहुंचने लगे और जिसको जितना मौका मिला उतने चुजे उठा लिए। यहां तक कि कुछ लोग तो और कुछ नहीं तो अपनी टीशर्ट में चूजे भर कर ले गए। देखते देखते हजारों की तादात में लोग चूजे चुरा ले गए।

Chiks loot

पुलिस खड़ी देखती रह गयी
अभी तक ये तो पता चहीं चला कि कुल कितने चूजे चोरी हुए पर इस लूट में पुलिस बिचारी असहाय सी चोरी देखती रह गयी क्योंकी इससे पहले की वो सिचुएशन कर पाती इधर उधर भागते चूजों को समेट की कोई स्कीम सोचती गांव वाले लूट के लिए अटैक कर चुके थे। अभी तक नुकसान सही जानकारी नहीं मिली है पर पता चला है कि ट्रक में कुल 50,000 Yuan यानि £5,000 के चूजे ट्रक में मौजूद थे। दरसल चिकन चीन में सबसे पसंदीदा प्रचलित खाद्य है और मुफ्त में मिल रहे अपने फेवरेट फूड को कौन छोड़ता है। इस तरह के हादसे चीन के विभिन्न इलाकों में पहले भी हो चुके हैं और जम कर लूट हुई है।  

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk