पक्षी से हुई टक्कर
हादसे के बाद जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा है कि हेलिकॉप्टर का पायलट अनुभवी था और विमान में कोई तकनीकी खामी नहीं थी। निर्मल सिंह ने कहा कि हेलिकॉप्टर जहां क्रैश हुआ वहां एक मरा हुआ पक्षी भी मिली है। हो सकता है पक्षी के कारण हादसा हुआ है। हादसे के कारणों के जानने के लिए जांच टीम गठित की गई है। जांच के बाद हादसे का कारण साफ हो जाएगा।

कटरा से वैष्णोदेवी जा रहा था
बताया जा रहा है कि कटरा से सांझी छत जा रहे हिमालयन कंपनी के हेलीकॉप्टर में 6 लोग सवार थे और तभी हवा में ही यह आग के गोले में तब्दील हो गया। सूत्रों के अनुसार शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। हादसे में मारे गए सात लोगों में से महिला पायलट के अलावा छह यात्री शामिल हैं। मरने वालों में पायलट सुमिता विजयन हैदराबाद की रहने वाली थी। इसके अलावा हादसे में दिल्ली के रहने वाले आरंजीत, सचिन और एक बच्ची अक्षिता की जान चली गई। जबकि दो अन्य जम्मू-कश्मीर के रहने वाले थे। उनकी पहचान महेश और वंदना के रूप में हुई है।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk