कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। 41 साल के वेस्टइंडीज बल्लेबाज क्रिस गेल आए दिन नए कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं। खासतौर से क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट में वह यूनिवर्स बाॅस बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे T20I में, क्रिस गेल ने एक विस्फोटक पारी खेली और नया रिकाॅर्ड अपने नाम किया। वह T20 क्रिकेट में 14,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज
गेल ने सीरीज के पहले दो मैचों में क्रमशः 4 और 13 रन बनाकर वेस्टइंडीज के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। जैसे ही उनके चयन की आलोचना शुरू हुई, गेल ने दिखाया कि वह अभी भी खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक क्यों हैं। 20 ओवर के खेल में एडम जम्पा की गेंद पर छक्के के साथ हार्ड-हिटिंग बल्लेबाज 14 हजार रन के मील के पत्थर तक पहुंच गए। पारी के 9वें ओवर की यह पहली गेंद थी जिसमें गेल ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर को चौका मारा। गेल ने इस अवसर पर एक अर्धशतक दर्ज किया, अपने क्रिकेट करियर का एक और बड़ा मील का पत्थर शैली में मनाया। अंततः उन्हें रिले मेरेडिथ द्वारा 67 रन पर आउट कर दिया गया।

टाॅप 5 में कोहली का भी नाम
सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में गेल के बाद उनके हमवतन कीरोन पोलार्ड हैं जिनके नाम प्रारूप में 10836 रन हैं। पाकिस्तान के शोएब मलिक 425 मैचों में पोलार्ड से 1074 रन पीछे हैं। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (304 मैचों में 10017 रन) और भारत के विराट कोहली (310 मैचों में 9992 रन) शीर्ष पांच में शामिल हैं। मैच में आगे बढ़ते हुए, गेल ने 430 मैचों में 37.55 रन की औसत से 13,971 रन बनाए थे। उन्होंने अब तक कुल 22 शतक और 86 अर्धशतक लगाए हैं। गेल के नाम टी20 क्रिकेट में 1,000 से ज्यादा चौके हैं और साथ ही एक हजार से ज्यादा छक्के भी हैं।

175 है हाईएस्ट स्कोर
टी-20 क्रिकेट में क्रिस गेल का सर्वोच्च स्कोर 2013 सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग फ्रैंचाइजी पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ नाबाद 175 रन है, जब वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे थे। गेल टी20 अंतरराष्ट्रीय में विंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk