- गुड फ्राइडे के मौके पर गिरजाघरों में हुई विशेष आराधना

BAREILLY: प्रभु यीशू ने मानव समाज के कष्ट दूर करने के लिए सूली पर चढ़ना स्वीकार किया था। प्रभु के इस अविस्मरणीय सेवा के लिए मनाया जाने वाला गुड फ्राइडे यानि द डे ऑफ सॉल्वेशन विशेष आराधना के जरिए मनाया गया। फ्राइडे को शहर के सभी गिरजाघरों में प्रार्थना सभा आयोजित की गई। जिसमें पास्टर ने मौजूद श्रद्धालुओं को प्रभु यीशू के सात संदेशों के बारे में जानकारी दी।

वर्ड फ्राॅम द क्रॉस

फ्री विल बैप्टिस्ट चर्च पास्टर सुनील सी लाल ने बताया कि प्रभु यीशू ने श्रद्धालुओं को सदैव सात वचनों को याद रखने की सलाह दी है। इसमें फादर फॉरगिव देम 'क्षमा', टुडे यू विल बी विद मी इन पैराडाइज 'उद्धार', वूमेन हेयर इज योर सन 'प्रेम', माई गॉड व्हाई हैव योर फॉरसेकेन मी 'एकांतता', आई एम थ‌र्स्टी 'वेदना', इट इज फिनिस्ड 'जयघोष', फादर इंटू योर हैंड्स आई कमिट माई स्पिरिट 'पुनस्र्थापना' का पाठ किया गया। जिसे गिरजाघरों के पास्टर, एसोसिएट पास्टर और गेस्ट्स ने पढ़कर लोगों को सुनाए और उन्हें इन संदेशों को हृदय में समाहित करने की सलाह दी।