नई दिल्ली (एएनआई/पीटीआई)। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) द्वारा जारी सूचना के मुताबिक बोर्ड रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। बोर्ड सचिव गेरी अराथून ने कहा कि आईसीएसई (10वीं कक्षा) और आईएससी (12वीं कक्षा) के बोर्ड रिजल्ट आज शुक्रवार को डिक्लेयर किए जाएंगे। सीआईएससीई की ओर से जारी सूचना के आधार पर रिजल्ट दोपहर 3 बजे आएगा। आईसीएसई और आईएससी के स्टूडेंट परीक्षाओं के परिणाम काउंसिल के CAREERS पोर्टल, परिषद की वेबसाइट और एसएमएस के माध्यम से घोषित किए जाएंगे। स्कूल प्रधानाचार्य के लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके परिषद के CAREERS पोर्टल पर लॉग इन करके परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

स्टूडेंट ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

स्टूडेंट यहां देख सकते हैं रिजल्ट
आईसीएसई और आईएससी के स्टूडेंट सीआईएससीई की ऑफिसियल वेबसाइट www.cisce.org या www.results.cisce.org पर लॉग इन करके अपने परिणाम देख सकते हैं। इसके अलावा एसएमएस के माध्यम से परिणामों के लिए स्टूडेंट को आईसीएसई या आईएससी टाइप करना होगा और उसके बाद उनका सात अंकों का यूनिक आईडी कोड और मैसेज को 09248082883 पर भेजना होगा।

National News inextlive from India News Desk