आरएसएमटी में दो दिवसीय सेमिनार का हुआ समापन

varanasi@inext.co.in

VARANASI

दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है. हमें विश्व के साथ तालमेल बनाए रखना होगा. मैनेजमेंट स्किल और टेक्नोलॉजी को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए हमें दोनों में उचित सामंजस्य बनाए रखना होगा. यूपी कालेज स्थित राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (आरएसएमटी) में आयोजित 'रिसेंट एडवांसेस इन मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी' विषयक दो दिवसीय सेमिनार में परिचर्चा के दौरान यह निष्कर्ष सामने आया. शुक्रवार को समापन सत्र के चीफ गेस्ट एमएनएनआइटी (प्रयागराज) के डायरेक्टर प्रो. राजीव त्रिपाठी ने कहा कि तकनीकी के सतत विकास के लिए गुणवत्तायुक्त अनुसंधान बेहद जरूरी है. विशिष्ट अतिथि बीएचयू आईएमएस के डायरेक्टर प्रो. एसके दुबे ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था का विश्व के अर्थ व्यवस्था से तालमेल करने की जरूरत है. अध्यक्षता प्रो. एसके काक की और संचालन संयुक्त रूप से डॉ. अमन गुप्ता, गरिमा आनंद, पीएन सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विनीता कालरा ने किया. संगोष्ठी में प्रो. एपी सिंह, प्रो. रीता अग्रवाल, प्रो. एनपी सिंह, प्रो. एनके सिंह सहित अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किये.