- यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जारी किया संशोधित मेडल लिस्ट

- 47 में से 39 मेडल पर छात्राओं ने किया कब्जा

- इसरो चेयरमैन ए। किरन कुमार को मानद उपाधि से भी सम्मानित किया जाएगा

LUCKNOW: डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) का 22 जनवरी को होने वाले 13वें दीक्षांत समारोह की संशोधित मेडल लिस्ट मंगलवार को यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से जारी कर दिया गया है। जारी मेडल लिस्ट में यूनिवर्सिटी की ओर से ग्रुप-के के सभी मेडल, ग्रुप-एल के सभी मेडल, ग्रुप-एन के सभी मेडल व ग्रुप-के सिल्वर व ब्रांज मेडल में परिवर्तन किया गया है, बाकि शेष मेडल पहले की ही तरह हैं। जारी मेडल में राजधानी की सात स्टूडेंट्स का नाम शामिल है, जिन्होंने शहर का मान बढ़ाया है। इसमें पूरे स्टेट लेवल पर एमबीए, बीटेक आईटी, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग जैसे ग्रुप में मेडल हासिल कर सिटी का नाम रोशन किया हैं।

तीन बेटियों ने बढ़ाया मान

एकेटीयू के दीक्षांत समारोह में इस बार राजधानी के तीन छात्राओं ने विभिन्न ग्रुप में गोल्ड मेडल हासिल किया हैं। जिसमें ग्रुप-ए सिविल इंजीनियरिंग में तहजीब जहरा को गोल्ड मेडल, ग्रुप-एल एमबीए में प्रियंका अवस्थी व ग्रुप-पी इंफ्रामेशन टेक्निोलॉजी में प्रियांशी तिवारी को गोल्ड मेडल मिला है। ग्रुप-ए सिविल इंजीनियरिंग में शुभि श्रीवास्तव को सिल्वर मेडल, ग्रुप-सी ईएन में शमा परवीन को सिल्वर मेडल, वहीं ग्रुप-एल नमिता को ब्रांज मेडल व ग्रुप-डी में रूपाली तिवारी को ब्रांज मेडल मिला हैं।

गृहमंत्री देंगे टॉपर्स को मेडल

22 जनवरी को दीक्षांत समरोह में बतौर चीफ गेस्ट गृह मंत्री राजनाथ सिंह इन सभी टापर्स स्टूडेंट्स को मेडल प्रदान करेंगे। इस अवसर पर इसरो के चेयरमैन ए किरन कुमार को मानद उपाधि से भी सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह के लिए प्रस्तावति मेडल सूची बीते 16 नवंबर को जारी की गई थी। जिस पर सभी कॉलेजों और स्टूडेंट्स से 30 नवम्बर तक आपत्तियां मांगी। इस बार कुल 47 मेडल में से 39 मेडल पर बेटियों ने कब्जा किया है। सबसे खास बात यह है कि यूनिवर्सिटी के 16 ग्रुप में से सिर्फ 11 ग्रुप में कोई भी छात्र टॉप थ्री प्लेस में नहीं आ सका है।

इन टॉपर्स को मिलेगा मेडल

1. सिविल इंजीनियरिंग में तहजीब जहरा को गोल्ड, शुभि श्रीवास्तव को सिल्वर और लिपि गौर को ब्रॉज मेडल।

2. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में प्रतीक्षा वाष्र्णेय को गोल्ड, पूर्वी गोयल को सिल्वर और अंशिका अग्निहोत्री को ब्रॉज मेडल।

3. इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग में सोनम द्विवेदी को गोल्ड, समा परवीन को सिल्वर और मेघा को ब्रॉज मेड.ल

4. इलेक्ट्रानिक्स एंड इंस्ट्र्मेंटेशन इंजीनियरिंग में साक्षी गंभीर को गोल्ड, कृतिका कपूर को सिल्वर और रुपाली तिवारी को ब्रॉज मेडल।

5. इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में नकुल गर्ग को गोल्ड, सुरभि अग्रवाल को सिल्वर और कायनात जफर को ब्रॉज मेडल।

6. मैकेनिकल इंजीनियरिंग में साक्षी मिश्रा को गोल्ड, कार्तिकेय द्विवेदी को सिल्वर और अवलीन कौर को ब्रॉज मेडल।

7. कारपेट एंड टेक्ससाइट टेक्नोलॉजी में प्रियंका गुप्ता को गोल्ड, रोचक राठौर को सिल्वर और अमर दुबे को ब्रॉज मेडल।

8. बायो टेक्नोलॉजी में स्वेता त्रिपाठी को गोल्ड, रिचा त्रिपाठी को सिल्वर और मृदुला शर्मा को ब्रॉज मेडल।

9. बैचलर ऑफ फार्मेसी में शिवम को गोल्ड, छाया शर्मा को सिल्वर और गरिमा चौहान को ब्रॉज मेडल।

10. बीएचएमसीटी में उजैर अशफाक को गोल्ड, प्रतिभा को सिल्वर और जूही सागर को ब्रॉज मेडल।

11. एमबीए में प्रियंका अवस्थी को गोल्ड, कृतिका अग्रवाल को सिल्वर और नमिता को ब्रॉज मेडल।

12. एमसीए में दिप्ती अरोरा को गोल्ड, अंशिता जैन को सिल्वर और अशी जैन को ब्रॉज मेडल।

13. बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर में मीत फतेवर को गोल्ड, रितु को सिल्वर और सौम्या को ब्रॉज मेडल।

14. बैचलर ऑफ फैशन एंड अप्रेन डिजाइन में आकृति सिंघल को गोल्ड, शेफाली बंसल को सिल्वर और प्रिया रॉय को ब्रॉज मेडल।

15. इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी में प्रियांशी तिवारी को गोल्ड, अपराजिता वर्मा को सिल्वर और करुणा धनकानी को ब्रॉज मेडल।

16. एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में सुमित को गोल्ड और धनंजय सिंह को सिल्वर मेडल।