एक सप्ताह तक सभी स्टेशनों पर चलेगा अभियान

जंक्शन पर चला विशेष सभाई अभियान, जीएम ने दिलाई शपथ

ALLAHABAD: पैसेंजर्स को बेहतर सुविधाएं देने के साथ ही स्वच्छता के प्रति अवेयर करने के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु की रेलवे ने मिशन 'स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत' शुरू किया है। जिसका शुभारंभ शनिवार को जंक्शन पर विशेष सफाई अभियान के साथ ही पैसेंजर्स को शपथ दिलाने के साथ हुआ।

प्ले से बताया सफाई का महत्व

जीएम एनसीआर अरूण सक्सेना के नेतृत्व में रेल स्वच्छता सप्ताह के पहले दिन डीआरएम संजय कुमार पंकज व अन्य अधिकारियों के साथ स्टेशन कैंपस में पौधरोपण किया गया। इस दौरान जीएम ने रेल कर्मियों व रेल यात्रियों को स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई। रेलवे स्काउट एवं गाइड द्वारा नुक्कड़ नाटक सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। डीआरएम संजय कुमार पंकज ने सिटी साईड सर्कुलेटिंग एरिया के ब्यूटीफिकेशन, फव्वारों के साथ ग्रीन पैच बनाये जाने की जानकारी दी।

नौ दिन तक चलेगा विशेष अभियान

डे 1- 17

जंक्शन की सफाई, रेलवे स्टेशनो, रेल गाडियों, कारखानों से निकले कूड़ों का निस्तारण

डे 2- 18

सभी रेलवे स्टेशनों पर वृहद सफाई अभियान, स्काउट, गाईड्स, यूनियन, रेल कर्मचारियों द्वारा पैसेंजर्स को किया जाएगा जागरूक

डे 3- 19

स्वच्छ रेल गाड़ी डे के रूप में मनाया जाएगा। वाशिंग लाइन, यार्ड, ट्रेनों, पैन्ट्रीकार की होगी विशेष सफाई

डे 4- 20

स्वच्छ नीर-डे

स्टेशनों, रेल गाडियों में पानी की उपलब्धता व स्वच्छता का होगा गहन निरीक्षण।

डे 5 - 21

स्वच्छ परिसर

इस अवसर पर सर्कुलेटिंग एरिया की साफ-सफाई व हटाया जाएगा इंक्रोचमेंट

डे 6 - 22

स्वच्छ सहयोग डे

नुक्कड नाटक के जरिये रेल यात्रियों के बीच एन्टी-लिटरिंग संबंधी जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। गंदगी करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा।

डे 7- 23

स्वच्छ संवाद डे

जीएम एनसीआर द्वारा सभी डीआरएम के साथ सेमिनार, पैसेंजर्स को किया जाएगा अवेयर।

डे 8- 24

स्वच्छ समर्पण डे-

रेल कर्मचारियों व उनके परिवार जनों के बीच स्वच्छता जागरूकता के लिए प्रभात फेरी।

डे 9- 25

स्वच्छ आहार डे

रेलवे स्टेशनों एवं रेल गाडियों में उपलब्ध खान-पान स्टॉलो का निरीक्षण किया जाएगा।