GORAKHPUR: डीडीयूजीयू में ऑर्गनाइज्ड गोरखपुर महोत्सव में लगाए गए शिल्प मेला के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कमिश्नर जयंत नार्लिकर ने कहा कि यह महोत्सव टीम वर्क था। सभी अधिकारी एवं इससे जुड़े लोगों ने अपनी पूरी मेहनत से कार्य करके महोत्सव को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कमिश्नर ने इसके लिए पुलिस प्रशासन, आयोजन समिति, प्रायोजकों, मीडिया एवं इससे जुड़े सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि महोत्सव के आयोजन के दौरान जो कमियां नजर आई है, उन्हें अगले वर्ष के आयोजन के दौरान दूर किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने शिल्प कलाकारों को प्राइज भी दिए। प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन के बाद कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें भीमसेन, मिन्नत, चारू शाही, राजेश राज, मुकेश श्रीवास्तव, नर्सिग बहादुर चन्द, सैयद आसिफ रऊफ , कलीम कैसर आदि कवियों ने अपनी कविताओं से लोगों का मनोरंजन किया। कमिश्नर ने प्रायोजक एवं अन्य लोगों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीएम के विजयेंद्र पांडियन, सीडीओ हर्षिता माथुर, एसएसपी डॉ। सुनील गुप्ता, रीजनल टूरिज्म ऑफिसर रविन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के ऑफिसर्स मौजदू रहे।