नई दिल्ली (एएनआई)। देश में आज उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। सोमवार को सुबह तड़के राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से सराबोर हुए। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है। हल्की बारिश से तापमान में 29 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई।

पिछले दो दिनों से आंधी-तूफान संग बारिश हो रही

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले दो दिनों से आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही है, जिससे तापमान में 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया है। आईएमडी ने शुक्रवार को कहा था कि 25 जून के आसपास दिल्ली और हरियाणा में दक्षिण पश्चिम मानसून की प्रगति के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो सकती हैं।

बारिश और व गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान

वहीं यूपी में सुबह कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश हुई। वहीं अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाएं हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को पूर्वी यूपी और पश्चिमी जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश और व गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया था। सोमवार को पश्चिमी यूपी में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली आंधी और हल्की बारिश की संभावना है।

National News inextlive from India News Desk