-मांझी ने फिर कहा, थोड़ा और ठोकर मारिए कि पीएम बन जाएं

PATNA: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने जीतन राम मांझी के बारे में कह दिया कि वे स्कूल नहीं गए तो पीएम कैसे बन सकते हैं? सीएम की जाति का नाम लेते हुए उन्होंने जाति की सामाजिक स्थिति का भी चित्रण किया था। इसका जवाब दिया है सीएम जीतन राम मांझी ने। जेडीयू के नेशनल प्रेसीडेंट शरद यादव ने सीएम जीतन राम मांझी को लेकर कई सवाल किए थे। यहां तक कहा कि उनकी जाति के लोग जानवरों के तबेले में सोते हैं। ऐसे लोग कैसे पीएम हो सकते हैं। शरद यादव के इस बयान के जवाब में जीतन राम मांझी ने बहुत चतुराई से जवाब दिया।

पार्टी में सब ठीक चल रहा

उन्होंने शरद यादव के बयान का खंडन सीधे-सीधे नहीं किया पर बताया कि मैंने क्9म्म् में ऑनर्स किया था। सवालिया लहजे में उन्होंने कहा कि पीएम होने की क्या योग्यता है? क्या जीतन मांझी में पीएम का आधार नहीं है? जीतन न पढ़े इसके लिए मेरे मां-पिता को पीटा गया था। मैं पढ़ नहीं सकूं, इसलिए मुझ पर बोझा लादा जाता था। ट्यूशन करके मैंने पढ़ाई की। हम तो फिर से मीडियावालों से कहते हैं कि मेरी कभी इच्छा न तो सीएम बनने की थी और न पीएम बनने की है लेकिन थोड़ा और ठोकर मारिए कि पीएम बन जाएं। जीतन राम मांझी ने कहा कि जेडीयू में सब ठीक ठाक चल रहा है। शरद यादव ने मेरी जाति के लोगों की बिल्कुल सही स्थिति का चित्रण किया है।