सभी धर्म का सार एक

मुख्यमंत्री ने जागरण परिवार को बधाई देते हुए कहा कि जेसीटीबी अलग-अलग विषयों पर लिखी जा रही हैएक साथ इतनी जानकारी देने का काम जागरण परिवार ने कियासपा और जागरण परिवार का हमेशा पारिवारिक संबंध रहा हैइटावा से जब लखनऊ के लिए चलते थे तो कानपुर में जरूर स्टे होता थाइस किताब के जरिए देश को जोडऩे का काम किया गया हैसभी धर्म का सार एक ही हैभाईचारा बनाए रखना, मानवता और प्रेम का संदेश देना ही बुक का मकसद हैउन्होंने कहा कि समय-समय पर धर्म में राजनीति की मिलावट हो रही हैइसके लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत हैयूपी टूरिज्म को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बनाने की जरूरत हैचुनाव करीब हैंकम्युनल होना आसान है लेकिन सेक्युलर होना मुश्किल

अगला दर्शन दरगाहों का

इस सुअवसर पर जागरण प्रकाशन लिमिटेड के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर महेन्द्र मोहन गुप्ता ने सीएम का आभार व्यक्त करते हुआ कि अपने बिजी शेड्यूल से उन्होंने समय निकालाश्री गुप्ता ने कहा कि 'देवालय में अपनी संस्कृति को संजोया गया हैयह लोगोंं को अपनी सांस्कृतिक विरासत के बारे में बताती हैइससे प्रदेश के टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगालोगों को कई जानकारियां हासिल नहीं हो पातींइस बुक के जरिए देश के लोगों को इसकी जानकारी हासिल होगीजल्द ही दरगाह और मजार की बुक भी लांच करने की तैयारी हैयूपी टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा तो प्रदेश आगे बढ़ेगा और इससे देश भी आगे बढ़ेगाइस मौके पर जागरण प्रकाशन लिमिटेड के डायरेक्टर सुनील गुप्ता, शैलेश गुप्ता, आई नेक्स्ट के एडीटर आलोक सांवल, दैनिक जागरण के जीएम जेके द्विवेदी मौजूद रहे

टीम का रहा सहयोग

असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट मार्केटिंग यूपी एंड उत्तराखंड विकास चन्द्रा ने धन्यवाद देते हुए कहा कि 'देवालय की लांचिंग में पूरी टीम का सहयोग रहाइस मौके पर सांसद लालजी टंडन, जेल मंत्री राजेन्द्र चौधरी, प्रमोद तिवारी सहित कई अधिकारी और शहर के सम्मानित लोग मौजूद रहे

शिव नाम प्यारा

अंत में भजन गायक किशोर चतुर्वेदी ने 'गाइए गणपति जग वंदनÓ सुनाया तो सभी गेेस्ट भक्ति-भाव में विभोर हो गएअगली कड़ी में 'शिव नाम प्यारा तेराÓ सुनाया। 'विषय विकार मिटाओ, पाप हरो देवाÓ और तुलसीदास की चौपाइयां सुनाईंस्वाति रिजवी ने पायो जी मैं तो राम रतन धन पायो पेश किया

करें 'देवालय के दर्शन

यूपी का देश में ऐतिहासिक महत्व हैइस स्टेट में कई ऐसे मंदिर हैं जिनका इतिहास में खास महत्व हैयूपी में टूरिस्ट्स को इनवाइट करने के और उन्हें प्र्रदेश के देवालयों के प्रति जागरूक करने के मकसद से जागरण कॉफी टेबल बुक 'देवालय का लेखन किया गयाइस 396 पन्नों की बुक में यूपी के 99 धर्म स्थलों को डिस्क्राइव किया गया हैइस बुक की ऑथर आईनेक्स्ट की रेजीडेंड एडिटर शर्मिष्ठा शर्मा हैंअपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट में ऑथर ने स्टेट के सभी धर्म स्थलों का सचित्र वर्णन किया हैइस बुक में सभी मंदिरों तक टूरिस्ट्स के जाने के लिए ट्रेन, प्लेन, बस और बाई रोड तक का पूरा वर्णन किया गया हैऑथर के मुताबिक, इस बुक के जरिए टूरिस्ट अपने टूर की कंप्लीट प्लानिंग कर सकता हैसाथ ही, ऐसे लोग जो चाहकर भी टूर नहीं प्लान कर पाते हैं वे इस बुक को पढ़कर ही अपनी जिज्ञासाओं को पूरा कर सकते हैंइसके अलावा बुक के माध्यम से स्टेट में टूरिज्म को बढ़ावा मिलने की भी पूरी उम्मीद की जा रही हैबुक की ऑथर शर्मिष्ठा जी के मुताबिक, इस बुक खासियत इसके पिक्चर्स हैंसभी मंदिरों की फोटोज लेते समय इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है कि एक तस्वीर ही उस 'देवालय के महत्व को दर्शा दे