नई दिल्ली (पीटीआई)। सीएनजी के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को सीएनजी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई। इसी के साथ मार्च से अब तक की कुल वृद्धि 12.5 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) की वेबसाइट पर पोस्ट की गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के नेशनल कैपिटल टेरिटरी (NCT) में CNG की कीमत अब 69.11 रुपये प्रति किलोग्राम है। हालांकि बुधवार को भी भाव 2.50 रुपये प्रति किलो बढ़े थे।

पीएनजी की दरों में नहीं हुआ कोई बदलाव

पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसकी कीमत 41.61 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर बनी हुई है। दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में मार्च के बाद से 12.48 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है । कच्चे तेल की कीमतों के बढ़ने के कारण ही सीएनजी की कीमतों में भी वृद्धि हुई है। गुरुवार को महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने मुंबई में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की कीमत 7 रुपये प्रति किलो बढ़ाकर 67 रुपये प्रति किलो कर दी है। जबकि गुजरात गैस ने 6.50 रुपये प्रति किलो की दर से 76.98 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की। हर राज्य के टैक्स के आधार पर कीमतें अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हैं। कंप्रेस्ड करने पर नेचुरल गैस ऑटोमोबाइल में ईंधन के रूप में उपयोग के लिए सीएनजी बन जाती है।

कुछ जगह एलपीजी की कीमत 1,000 रुपये

सीएनजी की कीमतों में वृद्धि 16 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी और रसोई गैस एलपीजी दरों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी के बाद हुई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 22 मार्च को साढ़े चार महीने के बाद से कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। उसी दिन, दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर 949.50 रुपये हो गई। कुछ जगहों पर रसोई गैस की कीमत 1,000 रुपये तक पहुंच गई है। आईजीएल के मुताबिक, सीएनजी की कीमत अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 71.67 रुपये प्रति किलोग्राम और दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 77.44 रुपये प्रति किलोग्राम होगी।

Business News inextlive from Business News Desk