-सांसद, विधायकों सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद

-पंचायत बैठक में हाथापाई करने वालों पर कार्रवाई की मांग

Meerut: पंचायत बैठक में सपाईयों द्वारा की गई गुंडई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को सांसद के नेतृत्व में दर्जनों भाजाइयों ने कमिश्नरी पर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही कमिश्नर को मांग पत्र सौंपा। भाजपाइयों ने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांगों को नजर अंदाज किया गया तो बीजेपी सड़कों पर उतरकर आन्दोलन करने के लिए बाध होगी।

लोकतंत्र का अपमान

क्षेत्रीय संासद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि पंचायत बैठक में हुआ कृत्य लोकतंत्र का अपमान है, जिसे बीजेपी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि जिले की पूरी मशीनरी सपा के एजेंट रूप में काम कर रही है। विपक्षी दलों के नेताओं का अपमान करना इनका शोक बन गया है। जिस जनता भी समझ चुकी है।

ये रही मुख्य मांग

- पंचायत बैठक में दिए गए सभी टेंडर निरस्त किए जाएं

-पंचायत बैठक में सदस्य के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहना चाहिए

- बैठक में अभद्रता करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए

ये रहे मौजूद

सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, मेरठ दक्षिण विधायक रविन्द्र भड़ाना, जिला अध्यक्ष शिव कुमार राणा, बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री सोमेन्द्र तोमर, पूर्व जिला अध्यक्ष विमल शर्मा, मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा, जिला पंचायत सदस्य कुलविन्द्र, रोहताश पहलवान सहित बीजेपी की दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।