नई दिल्ली (पीटीआई)। कांग्रेस और उसके कई नेताओं ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया पर डीपी बदली है। उन्होंने भी तिरंगे के साथ वाली डीपी लगाई है। मगर उसमें नेहरू भी हैं। डीपी में भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय ध्वज पकड़े नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई भाजपा नेताओं द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'तिरंगा' को अपनी प्रोफाइल पिक्चर बनाने के एक दिन बाद, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, जयराम रमेश और पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट्स ने नेहरू की तस्वीर लगाई।

तिरंगे को लेकर कांग्रेस का कटाक्ष

राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, "हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारे देश का गौरव है, तिरंगा हर भारतीय के दिल में है।" रमेश ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि क्या नागपुर में अपने मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराने वाला संगठन तिरंगे को सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल पिक्चर बनाने के उनके "आदेश" का पालन करेगा। रमेश ने स्पष्ट रूप से आरएसएस के संदर्भ में कहा। उन्होंने हैशटैग 'माई तिरंगामाईप्राइड' का इस्तेमाल किया। उन्होंने लिखा, 'हम अपने नेता नेहरू की डीपी हाथ में तिरंगा लेकर रख रहे हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री का संदेश उनके ही परिवार तक नहीं पहुंचा। जिन्होंने 52 साल तक नागपुर में अपने मुख्यालय में झंडा नहीं फहराया, क्या वे प्रधानमंत्री की बात मानेंगे?"

पीएम मोदी ने किया था आवाहन

पार्टी के अन्य नेताओं में जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस के लिए अपनी डीपी बदली, उनमें पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत थी। पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के साथ-साथ कांग्रेस सेवा दल और पार्टी से जुड़े अन्य संगठनों ने भी अपनी प्रोफाइल तस्वीरें बदल दीं। मंगलवार को, मोदी ने सोशल मीडिया खातों पर अपनी प्रदर्शन तस्वीर को राष्ट्रीय ध्वज में बदल दिया और लोगों से तिरंगे को मनाने के लिए सामूहिक आंदोलन के हिस्से के रूप में ऐसा करने का आग्रह किया।

National News inextlive from India News Desk