संभाला मोर्चा

कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए आज का दिन कुछ स्पेशल है क्योंकि आज वो 44 साल के हो गए है. लेकिन कांग्रेस पार्टी के प्रिंस राहुल गांधी अपने जन्मदिन वाले दिन भी दिल्ली में ना होकर विदेश यात्रा पर गए हैं. बेरहाल अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष की एबसेंस में उनके जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाला है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया.

ढोल नगाड़ों के साथ पटाखे छोड़े

राहुल आज 44 साल के पूरे हो गए हैं और इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके लिए केक काटा. जगदीश शर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने 44 साल के राहुल के लिए 44 किलो का केक काटा, जबकि सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय 24 अकबर रोड और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास 10 जनपथ के पास इकट्ठा हुए और ढोल नगाड़ों के साथ पटाखे छोड़े.

फोन पर दी बधाई

राहुल के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गरीब महिलाओं को साड़ियां बाटी. लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद ये पहला मौका है जब कांग्रेस के पास सेलेब्रेट करने का कोई मौका आया है. लोकसभा चुनावों के परिणामों के बाद से पार्टी के कार्यालय के बाहर उत्सव भरा यह पहला समारोह था. लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी के सदस्यों की संख्या घटकर 44 पर पहुंच गई है. इस बीच युवा कांग्रेस प्रमुख राजीव सताव ने ट्विटर पर अपने नेता राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी, जबकि कुछ पार्टी नेताओं ने उन्हें फोन पर बधाई दी. राहुल गांधी को जनवरी 2013 में पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया था.

National News inextlive from India News Desk