कासगंज (एएनआई)। जिला अधिकारी सीपी सिंह के मुताबिक, इंस्पेक्टर और कांस्टेबल कासगंज के नागला धीमार गांव में अपराधियों की खोज में गए थे। वहां बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले में कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि इंस्पेक्टर बुरी तरह घायल हो गया।

कांस्टेबल के परिजनों को 50 लाख रुपये व नौकरी

डीएम ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कांस्टेबल देवेंद्र की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा सीएम ने दिए जरूरी निर्देश

मुख्यमंत्री कार्यालय ने डीएम के बयान की पुष्टि करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने हमले में घायल इंस्पेक्टर के इलाज के लिए निर्देश दिए हैं। मृतक कांस्टेबल के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद और एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है।

दोषियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस दस्ते पर हमला करके उन्हें बंधक बनाकर पीटने वाले बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि दोषियों के खिलाफ एनएसए के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

National News inextlive from India News Desk