kanpur@inext.co.in

KANPUR: Corona in Kanpur live Update: कानपुर में मंडे रात से सुबह तक 3 कोरोना पॉजिटिव पेशेंट थे जिनमें से एक की मौत भी हो गई, लेकिन पड़ताल में पता चला है कि ये तीनों ही मरीज हैलट आने से पहले कार्डियोलॉजी और फार्चून और रीजेंसी हॉस्पिटल में भी दिखाने गए थे। अनवरगंज के 62 साल के बुजुर्ग जो कैंसर पेशेंट भी हैं। उन्हें प्राइवेट लैब से कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह सबसे पहले 16 अप्रैल को कैंसर में प्रॉब्लम होने पर शारदा नगर स्थित फार्चून हॉस्पिटल की ओपीडी में दिखाने गए थे। यहां पर उन्होंने डॉ। विशाल खन्ना को दिखाया और अपने आपरेशन की बात की थी। डाक्टर ने उन्हें ईसीजी व कई तरह की ब्लड जांच कराने को कहा। यह सभी जांच उसी दिन हैलट के सामने स्थित ज्ञान पैथालॉजी में कराई. ऐेसे में इस पैथालॉजी के स्टाफ पर भी संक्रमण का खतरा बन गया है। वहीं फार्चून हॉस्पिटल के ओनर डॉ. मनीष वर्मा ने बताया कि हमने उस दिन की सीसीटीवी फुटेज चेक कराई हैं। कोरोना पॉजिटिव आए शख्स का डॉक्टर और तीन चार और लोगों से संपर्क हुआ था। अपने ओपीडी एरिया को सेनेटाइज कराते हुए बंद कर दिया है। साथ ही डॉक्टर और बाकी लोगों क्वारानटीन पर भेज दिया है।

कार्डियोलॉजी करेगा इमरजेंसी पेशेंट्स की स्‍क्रीनिंग

कार्डियोलॉजी में दो कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के इमरजेंसी में जाने की सूचना के बाद पूरी इमरजेंसी को शिफ्ट कर दिया गया है। साथ ही इमरजेंसी में इंट्री का रास्ता भी बदल दिया है। इसके अलावा इमरजेंसी डयूटी में लगे डॉक्टर और स्टाफ को क्वारंटीन करते हुए. उनकी जांच भी कराई जा रही है। एलपीएस इंस्टीटयूट आफ कार्डियोलॉजी के डायरेक्टर प्रो। विनय कृष्णा के मुताबिक इमरजेंसी में पूरा स्टाफ पीपीई किट पहन कर ही काम कर रहा है। इसके अलावा सेनेटाइजेशन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अब इमरजेंसी में आने वाले पेशेंट की पहले थर्मल स्क्रीनिंग होगी। उसके बाद ही वह अंदर आ सकेगा। इसके लिए अलग स्टाफ की डयूटी लगाई जा रही है।

National News inextlive from India News Desk