पेरिस (एएफपी)। कोरोना दुनिया भर में अब तक हजारों लोगों की जान ले चुका है। अब तक इससे मरने वालों का आंकड़ा 64,788 तक पहुंच गया है। यूरोप में ही इससे मरने वालों की संख्या 45000 हो गई है। यूरोप में इस वायरस से सबसे ज्यादा इटली, फ्रांस, स्पेन और ब्रिटेन हुए हैं। करीब 85 प्रतिशत लोगों की डेथ कोरोनावायरस की वजह से हुई हैं। अमेरिका में भी हालात बहुत अच्छे नहीं है और अब तक 311,637 मामले सामने आये हैं, इसमें से 288,355 एक्टिव केसेज हैं जबकि 8,454 लोगों की मौत हो गई है।

इटली, स्पेन,फ्रांस औऱ ब्रिटेन में मरने वालों की बढ़ रही है संख्या

यूरोप के सबसे खूबसूरत देश इस समय खौफ के साये में हैं, यहां मरने वालें की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। स्पेन में अब तक 11,744 लोगों की जान गई है, इटली में 15,362, फ्रांस में 7,560 और ब्रिटेन में मृतकों की गिनती 4,313 हो चुकी है। गुरुवार को यह संख्या 950 थी। इसी तरह वहां मृतकों की कुल संख्या 11,198 हो गई है। बता दें कि अमेरिका में इस वक्त संक्रमितों की संख्या 275,987 तक पहुंच गई है। इटली की बात करें तो वहां इस वायरस से अब तक दुनिया में सबसे अधिक 5,362 मौतें हो चुकी हैं।

तेजी से हो रहा है इस वायरस का प्रसार

इसी बीच, मौजूदा हालात को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने कहा है कि कोरोना वायरस से अभी और स्थिति खराब होने वाली है। उन्होंने सीरिया, लीबिया और यमन जैसे देशों में सीजफायर का आग्रह किया है ताकि वो कोरोना से लड़ने की तैयारी कर सकें। दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से हो रहा है। यह खतरनाक वायरस दो सौ से ज्यादा देशों में 1,205,700 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। वहीं, अब तक 64,972 लोगों की मौत हुई है। जबकि, 247,948 से ज्यादा अब तक पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

International News inextlive from World News Desk