नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस के मामले भारत में अब काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में 1336 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक 18,601 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 14,759 मामले सक्रिय हैं और 3,252 मामले ठीक हो गए हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा अब तक 590 मौतें हो चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में 47 मौतें हुई हैं। 4,666 मामलों के साथ महाराष्ट्र की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। यहां 572 मरीज अब तक रिकवर हुए और 232 लोगों की कोरोना से माैत हो गई।

महाराष्ट्र के बाद दिल्ली और गुजरात का नंबर

वहीं देश की राजधानी दिल्ली में 2,081 मामले सामने हैं। गुजरात कोरोना वायरस पीड़ितों को लेकर तीसरे स्थान पर है। यहां 1,939 मामले अब तक सामने आए हैं। तमिलनाडु 1,520 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। राजस्थान में 1,576 मामले सामने आए हैं। वहीं मध्य प्रदेश में अब तक 1,485 मामले सामने आ चुके हैं। उत्तर प्रदेश में भी संख्या 11 साै पार हो गई है। केरल में 408 लोगों के कोरोना वायरस की चपेट में आने की सूचना है। भारत में कोरोना का सबसे पहला मामला केरल में ही सामने आया था।

S. No.Name of State / UTTotal Confirmed cases (Including 77 foreign Nationals) Cured/Discharged/
Migrated
Death
1Andaman and Nicobar Islands16110
2Andhra Pradesh7229220
3Arunachal Pradesh100
4Assam35191
5Bihar113422
6Chandigarh26130
7Chhattisgarh36250
8Delhi208143147
9Goa770
10Gujarat193913171
11Haryana2541273
12Himachal Pradesh39161
13Jammu and Kashmir368715
14Jharkhand4602
15Karnataka40811216
16Kerala4082913
17Ladakh18140
18Madhya Pradesh148512774
19Maharashtra4666572232
20Manipur220
21Meghalaya1101
22Mizoram100
23Nagaland000
24Odisha74241
25Puducherry730
26Punjab2453816
27Rajasthan157620525
28Tamil Nadu152045717
29Telengana87319023
30Tripura210
31Uttarakhand46180
32Uttar Pradesh118414018
32West Bengal3927312
Total number of confirmed cases in India18601*3252590
*Our figures are being reconciled with ICMR

National News inextlive from India News Desk