नई दिल्ली / भुवनेश्वर(एएनआई / पीटीआई)। देश में कई इलाकों में कोरोना वायरस की वजह से बिना मास्क बाहर निकलने वालों पर एक्शन लिया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि लॉकडाउन के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में मास्क पहने बिना अपने घरों से बाहर निकलने के लिए 32 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दिल्ली सरकार के बुधवार वाले आदेश के बाद कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य हो गया। इसके लिए खुद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी थी। कोरोना को फैलने से रोकने में ये मास्क मददगार साबित होंगे। दिल्ली में कोरोना पीड़ितों की संख्या 7 साै पार हो गई है।

ओडिशा में नो मास्क नो फ्यूल
वहीं ओडिशा में सरकार द्वारा सार्वजनिक रूप से फेस मास्क पहनने को अनिवार्य किए जाने के बाद लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। यहां अब पेट्रोलियम डीलरों ने शुक्रवार को उस ग्राहक को ईंधन नहीं देने का फैसला किया जो मास्क नहीं पहन रहे हैं। उत्कल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने मास्क नहीं पहनने वाले ग्राहकों को पेट्रोल / डीजल / सीएनजी नहीं बेचने का फैसला किया। एसोसिएशन के महासचिव संजय लाठ ने कहा कि लोग सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें। सरकार का निर्णय आम जनता के लाभ के लिए है और हम इसका पूरा समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि यह निर्णय कर्मचारियों और ग्राहकों की सुरक्षा करने के लिए लिया गया है। जुर्माना पहले 3 बार 200 रुपये और उसके बाद प्रत्येक उल्लंघन पर 500 रुपये होगा।

National News inextlive from India News Desk