लखनऊ (आईएएनएस)पिछले 24 घंटों में 67 नए मामलों के साथ, उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 410 तक पहुंच गई है। इनमें से 221 तब्लीगी जमात के शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 5,734 लोग क्वारंटीन में और 410 आइसोलेशन वार्डों में हैं। जबकि कोरोना वायरस से चार लोगों की मौत हो गई है, इसके अलावा राज्य में 31 रोगी अब तक ठीक हो गए हैं। दिन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि 15 जिलों के सील किए गए हॉटस्पॉट क्षेत्रों में चिकित्सा, सफाई कर्मचारी और दरवाजे पर डिलीवरी वाले लड़कों को छोड़कर सभी गतिविधि को रोक दिया जाए।

सीएम योगी ने आवश्यक वस्तुओं के वितरण का भी लिया जायजा

सीएम योगी ने सील क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं के वितरण का भी जायजा लिया। राज्य सरकार ने सीलबंद हॉटस्पॉट क्षेत्रों में से प्रत्येक के लिए एक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। ड्रोन कैमरों से हॉटस्पॉट क्षेत्रों में निगरानी भी रखी जा रही है। किसी भी समस्या के लिए क्वारंटीन व्यक्ति मुख्यमंत्री हेल्पलाइन लाइन 1076 का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने दोहराया कि बिना फेस मास्क के किसी भी व्यक्ति को सड़कों पर आने की अनुमति नहीं है।

National News inextlive from India News Desk