ढाका (आईएएनएस) देश भर में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर बांग्लादेश में सभी शैक्षणिक संस्थान सितंबर तक बंद रहेंगे। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को यह बात कही है। हसीना ने राजधानी ढाका में अपने आधिकारिक निवास गणोबाबन से प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक वीडियो-कांफ्रेंस आयोजित करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा, 'हम शैक्षिक संस्थानों को फिर से नहीं खोलेंगे जब तक कि महामारी मूल रूप से नियंत्रण में नहीं आ जाए, हालांकि हम धीरे-धीरे अन्य क्षेत्रों को खोलेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोगों की जान बचाने और उनकी आजीविका सुनिश्चित करने के लिए सबसे अधिक महत्व दिया है।

बांग्लादेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल बांग्लादेश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 5,416 है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 145 हो गई है। बांग्लादेश ने 8 मार्च को वायरस के अपने पहले मामलों की सूचना दी थी, जिसके बाद से अधिकारियों ने 46,589 सैंपल्स का परीक्षण किया है। बता दें कि बांग्लादेश में 500 से अधिक कपड़ा कारखाने जो वैश्विक ब्रांडों को आपूर्ति करते हैं, वह सोमवार को फिर से खुल गए हैं। बांग्लादेश की राजधानी ढाका और बंदरगाह शहर चटगाँव में वस्त्र निर्माताओं को काम फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई है।

International News inextlive from World News Desk